टूटे हुए सपने — दर्द की वो किताब, जिसकी हर पन्ना हमें नया बनाता है सपने सिर्फ़ नींद में देखे जाने वाले रंग नहीं होते। सपने वो यकीन होते हैं जिन पर हम अपनी पूरी ज़िन्दगी टिका देते हैं— वो चाहतें जिनके लिए हम अपनी रातें जलाते हैं, वो उम्मीदें जिनके सहारे हम टूटे हुए दिनों को घसीटते हैं, वो रिश्ते जिन पर हम अपनी आधी धड़कन लगा देते हैं। लेकिन… हर सपने की किस्मत में पूरा होना नहीं लिखा होता। कुछ सपने अपनी मंज़िल से ठीक पहले बिखर जाते हैं, और कुछ बिना वजह, बिना आवाज़, बिना किसी चेतावनी