Next Ep,,, अपना इतना सम्मान भरा भाषण सुन जे हॉप सिर अफसोस से ना में हिला कर Rm के कंधे को थपथपा कर "जा भाई,, तेरी बारी है बस इतना कहूंगा इज्जत बचने की गलत फेमी मत पालना" और अपनी जगह खड़ा हो गया।तो वही Rm उसकी बात समझ उसके कंधे पर हाथ रख बोला "भाई गलत टाइम पे और मनहूसियत क्यों फैला रहा,, चुप रह ना" इतना बोल ऐसे आगे आया जैसे अदालत में अपना गुनाह कबूल करने के लिए पेश किया गया हों वो जे हॉप के कहे को अनदेखा कर मन में भगवान से प्रार्थना करते हुए "हे भगवान प्लीज