निशा दूसरे दिन सन्नू के साथ जो सुनील दत्त ने उसे कार्ड दिया था उस कार्ड पर लिखे पते पर गई, उस पते पर जाकर निशा ने देखा कि वहां एक बहुत ही बड़ी आलीशान ऑफिस की बिल्डिंग थी,,,,निशा सन्नो के साथ अंदर गई और गेट पर खड़े बॉडीगार्ड को अपना परिचय दिया वह बॉडीगार्ड उसके हाथ से उसके नाम और पते की चिट्ठी ले कर अंदर गया और कुछ देर बाद आया और बोला कि आपको सर अंदर बुला रहे हैं,,,,,बॉडीगार्ड की बात सुनकर निशा और शन्नो बॉडीगार्ड के साथ चल दी,,,,बॉडीगार्ड ने उसे एक ऑफिस के आगे ले