इंतेक़ाम - भाग 21

  • 363
  • 1
  • 102

अब तक आपने पढ़ा कि बंगले के आगे एक गाड़ी आकर रूकती है उसमें से एक सूट बूट पहने हुए और आंखों पर काला चश्मा लगाए आदमी निकलता है, उस आदमी ने आगे बढ़कर निशा से हाथ जोड़कर नमस्ते कहा,,,,निशा के कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि यह है कौन है तब उस आदमी ने मुस्कुराते हुए कहा आप गुनगुन चौहान की मम्मी होना,,,,यह सुनकर निशा हड़बड़ा कर बोली हां,,,,तब वह आदमी बोला आज जिस कंपटीशन मैं आपकी बेटी ने फर्स्ट प्राइज प्राप्त किया है उस कंपटीशन में मैंने जज,,,आदमी आगे कुछ कहता तभी निशा बोली आइए आइए