इस धरती पर कुछ सच ऐसे होते हैं जिनके बारे में हम कभी पूछते नहीं, और कुछ ऐसे रहस्य होते हैं जिन्हें हम अनजाने में ढोते रहते हैं। जैसे कोई छाया पीछे-पीछे चलती है—खामोश, लेकिन हमेशा मौजूद। वेदिका चौहान के जीवन में भी ऐसी ही एक छाया थी। उसे पता नहीं था कि वह कौन सी है, कहाँ से आई है, या क्यों हर मोड़ पर उसका पीछा करती है। बस इतना महसूस होता था कि वह अकेली नहीं है—न कभी रही, और शायद न कभी रहेगी।वेदिका, 28 वर्ष की, एक साधारण सी लाइब्रेरियन थी। उसके बाल कंधों तक आते