पाकिस्तान का नशा साम्राज्य

जब भी पाकिस्तान का नाम आता है, हमारे मन में आतंकवाद, सेना और राजनीतिक अस्थिरता की छवि उभरती है। लेकिन पिछले कुछ दशकों में इस देश ने अपनी एक और काली पहचान बनाई है, नशे के कारोबार पर टिका राष्ट्र, यानी एक "नार्को-स्टेट"।अमेरिकी कांग्रेस के गुप्त दस्तावेजों, द टेलीग्राफ और वॉशिंगटन पोस्ट जैसे अंतरराष्ट्रीय समाचार स्रोतों के अनुसार, पाकिस्तान की सेना और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अफगानिस्तान और बलूचिस्तान में अफीम की खेती के जरिए एक विशाल आर्थिक साम्राज्य खड़ा किया है। धर्म के नाम पर बने इस देश ने आज हेरोइन और आतंक के पैसों पर चलने वाला