इतिहास के पन्नों से 14 भाग 14 कोल्ड वॉर और प्रॉक्सी वॉर कोल्ड वॉर द्वितीय युद्ध की समाप्ति के बाद दुनिया मुख्य रूप से दो खेमों में बंट गयी थी .विश्व युद्ध के बाद अमेरिका और सोवियत संघ दो सुपर पावर थे . एक खेमें में अमेरिका ( USA ) के नेतृत्व में यूरोप का एक हिस्सा ( विशेष पश्चिमी यूरोप ) , एशिया के कुछ देश और उनके मित्र देश थे तो दूसरे