बेखौफ इश्क – एपिसोड 18 खुद की पहचान, नए रिश्ते और जज़्बातों की गहराईआयाना की वेब सीरीज़ का पहला पूरा एपिसोड शूट हो चुका था। सेट पर तारीफें हो रही थीं, पर दिल के जज़्बातों में एक अजीब सी बेचैनी थी। वह जानती थी कि अब कोई वापस नहीं जा रहा—ना संस्कार, ना अनिरुद्ध, और ना ही वह खुद। यह वक्त था खुद के लिए खड़ा होने का, अपनी पहचान बनाने का।नई जिम्मेदारी, नया अनुभववेब सीरीज के फ्लैशबैक सीन में आयाना ने खुद को पूरी तरह झोंक दिया था। उसे पता था कि उसके किरदार के संघर्ष उसकी अपनी जिंदगी