श्रापित एक प्रेम कहानी - 14

आलोक जवाब देता है ---आलोक :- किया था यार....! तेरे पापा और कुछ गांव वालो ने मिलकर सबके घर जाकर पुछा पर किसी को भी उस मणि के बारे मे नहीं पता था। एकांश कहता है ---एकांश :- ऐसा कैसे हो सकता है। किसी के पास तो मणी जरूर होगा। क्यू ना हम लोग उस मणि के बारे मे पता लगाए । गुना कहता है ---गुना :- पर कैसे एकांश। जब तुम्हारे पापा और सभी गांव वाले मिलकर पता नहीं लगा पाए तब हम कैसे ? आलोक कहता है ----आलोक :- एक रास्ता है। सभी हैरानी से आलोक की और देखकर कहता है। सभी एक