पति-पत्नी और वो — भाग 2 ---अध्याय 7 छुपाया हुआ सच सुबह की रोशनी परदों से छनकर कमरे में फैल रही थी। रानी अभी भी गहरी नींद में थी, लेकिन उसकी पलकों की हल्की फड़फड़ाहट बताती थी कि रात उसने चैन से नहीं गुज़ारी। समीर उसके पास बैठा था, उसके हाथों को अपने हाथों में थामे हुए। उसके चेहरे पर असमंजस, दर्द और मजबूरी का मिला-जुला रंग उभर रहा था।समीर ने धीरे से कहा:समीर: "रानी… सुनो। मुझे तुमसे एक बात करनी है।"रानी आधी नींद में ही मुस्कुराई और बोली:रानी: "क्या हुआ समीर? ऐसे सुबह-सुबह इतना सीरियस क्यों दिख रहे हो?"समीर ने उसके