भाग 8:पुलिस टीम चरवाहा के साथ घटना स्थल पर पहुंच जाती हैं, इंस्पेक्टर देखता है कि अक्षय की लाश बुरी तरह जल कर काली हो चुकी है, केवल 20 प्रतिशत भाग ही बचा हुआ था .....पुलिस की गाड़ी को जंगल की ओर जाते देख कुछ और लोग भी घटना स्थल पर पहुंचने लगते है ।कार का पिछला भाग भी बुरी तरह जल चुका था, केवल कार की जली हुई बॉडी दिखाई दे रही थी । पुलिस को गाड़ी का नंबर टीने के प्लेट पर embossed किया हुआ था, उसपर लगी पेंट जल गई थी, प्लेट कला पढ़ चुका था ।इंस्पेक्टर,