साक्षी अपने मां बाप और छोटे भाई के साथ बस से सफर को जा रही थी बस जा रही थी मसूरी रास्ते में पेड़ पहाड़ देखते हुए वह मसूरी पहुंच जाते हैं साक्षी का छोटा भाई अनुज मंदिर देखता है और कहता- है चलो चलो पहले मंदिर चलते हैं मम्मी कहती है ठीक है पहले मंदिर दर्शन कर लेंगे फिर आगे मसूरी जाएंगे वैसे भी हम थक गए हैं अब होटल जाकर डिनर करेंगे और सो जाएंगे। साक्षी समान उतार के मंदिर के हाथों में रख देती है और सभी लोग के मंदिर के अंदर जाते हैं तभी एक बूढ़ा