दोस्ती का साया

(92)
  • 1.2k
  • 336

01 दोस्ती का साया  1 – नया स्कूल, नई ज़िन्दगीसुबह की ठंडी हवा चल रही थी। आसमान में हल्के बादल थे और सड़क पर बच्चों के कदमों की आवाज़ गूंज रही थी।Jeetu ने अपनी कमीज़ ठीक की, बैग उठाया और गहरी सांस ली।आज उसका नए स्कूल में पहला दिन था — St. Mary’s High School।दिल में एक अजीब-सी घबराहट थी, जैसे हर नया बच्चा महसूस करता है।गेट के बाहर कुछ बच्चे हँसते-बोलते अंदर जा रहे थे।Jeetu ने धीमे कदमों से भीतर कदम रखा।“यही से मेरी नयी ज़िन्दगी शुरू होती है…” उसने मन ही मन कहा।क्लास में जैसे ही वो दाख़िल हुआ,