मयंक और महिरा दोनो ने अपना ग्रेजुएशन साथ साथ किया दोनो एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी भी करना चाहते थे मयंक थोड़ा लापरवाह था वो हर काम छोड़ देता था उसे काम करना पसंद नहीं था वही महिरा मेहनती लड़की थी जो भी काम करती थी उसे खत्म करके ही दम लेती थी जल्द ही दोनो को नौकरी भी मिल गई दोनो ने शादी करने का फैसला किया ये बात दोनों ने घर में बता दी जहां मयंक की फैमिली बिजनेस था जहां पापा बिजनेस संभालते थे वहीं मयंक बिजनेस ना चुन कर नौकरी करना चुना वही महिरा