नताशा का प्रश्न सुनने के पहले ही वरुण ने कहा, "जानता हूँ नताशा। मैं कौन हूँ ...? माही से मेरा क्या रिश्ता है ...? यही जानना है ना तुम्हें? तो सुनो, मम्मी मेरी माँ नहीं हैं। वह मेरी सगी मासी हैं, लेकिन वह मुझे माँ से भी ज़्यादा बढ़कर प्यार करती हैं और मैं भी उन्हें उतना ही प्यार करता हूँ।" नताशा ने पूछा, "फिर पापा?" "नताशा, पापा और मेरी माँ, वे दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, सच्चा प्यार। उनकी शादी भी होने वाली थी। इसी बीच पापा को उनकी कंपनी ने अमेरिका भेज दिया। पापा को