अधूरा इश्क़ एक और गुनाह - 2

(100)
  • 1.2k
  • 666

 जहां से निधि की शुरुआती होती है नए रिश्ते की और कहानी की  निधि — एपिसोड 1“कहानी वहीं से नहीं… जहाँ टूटती है,कहानी वहाँ से शुरू होती है—जहाँ पहली धड़कन जागती है।”निधि की कहानी को लोग बीच से जानते हैं—उसके अपमान, उसके आँसू, उसके मौन प्रेम को…पर एक लेखक के तौर पर मैं आज पाठकों को वहाँ ले जाना चाहता हूँ जहाँ यह कहानी सचमुच शुरू हुई थी।जहाँ एक माँ की चिंता, एक बेटी की मासूमियत और एक अनदेखी मुस्कान का बीज पहली बार धरती को छूता है।--- रूपा चाची का आना और सीता की चिंता“बस… मेरी आँखों के सामने निधि