वेदिका मुस्कराई, नया टीचर है... और अजीब बात ये है कि क्लास में ही मेरे Collage में पढता था! लेकिन मुझे पहले भी वो इतना पसंद नहीं था और अभी पता नहीं क्यों मुझे उसका बर्ताव अजीब लगता है.ईशान, कोई बात नहीं जब तक वो कुछ उल्टी सीधी हरकत ना करें तब तक देख अगर तुझे कोई परेशान करें या तेरे साथ बदतमीजी करें तो मुझे बता देना।अशोक जी, बच्चों क्या कर रहे हो जल्दी से तैयार हो जाओ मिश्रा जी का फोन आया था वह लोग बस दस मिनट में पहुंचने वाले हैं।लताजी, वेदिका क्या कर रही है बेटा