विशाल और रीना मोबाइल में बातें कर रहे थे । विशाल रात को एंजॉय करने के लिए फॉर्म हाउस चलने को कहता है, पर रीना कल पर टाल देती है। दोनों की आवाज़ में थकान तो थी, लेकिन दोनों के भीतर बेचैनी साफ झलक रही थी। विशाल रीना से पूछता है: “रीना... उन दोनों को ठिकाने कब लगाना है?”रीना ने तुरंत जवाब दिया, आवाज़ में अजीब-सा आत्मविश्वास था—“बहुत जल्द… बस थोड़ा इंतज़ार करो। एक बार उनको रास्ते से हटा दिया, तो हम दोनों आराम से शादी करेंगे… और अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से जिएँगे।”फोन के उस पार विशाल की सांसें भारी