बच्चों के लिए वे छोटी-छोटी बचत करते हैं। यहीं बचत आने वाले समय में बड़े काम आती है।धीरे-धीरे वे बड़े होने लगते हैं। नियत समय पर पढ़ाई व खेलकूद व छोटे-छोटे घर के कार्य में भी हाथ बंटाते हैं। अनुशासन के साथ कार्य करने से जीवन सही दिशा में व प्रगति पथ पर अग्रसर होता है।सही समय पर उठना, सुबह के कार्य से निवृत्त होना ,समय पर भोजन समय पर पढ़ाई और समय पर सोना इत्यादि कार्य से जीवन में सुकून रहता है।मेहनत का अपना महत्व होता है। बचपन से ही छोटे-छोटे कार्य निपटाने की मेहनत करना चाहिए।पढ़ाई व खेलकूद