*अदाकारा 56 संभव अपार्टमेंट के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई थी।फिल्म अभिनेत्री शर्मिला के फ्लैट में कुछ तो घटना जरूर हुई थी लेकिन क्या यह जानने को भीड़ उत्सुक थी। तभी पुलिस वैन सायरन बजाती हुई वहाँ पहुँची। बृजेश भीड़ को चीरता हुआ अपनी पुलिस टीम के साथ शर्मिला के फ्लैट के अंदर पहुँचा। फ्लैट का दरवाज़ा अंदर से बंद था।पुलिस टीम का एक पहलवान जैसा दिखने वाला सिपाही राघव आगे आया और उसने बृजेश से पूछा। "सर।दार तोडून टाकू का?" बृजेश ने व्यंग्यात्मक लहजे में उसकी ओर देखते हुए कहा। “सीआईडी शायद कुछ ज्यादा