भाग 5: रीना ने मोबाइल उठाकर चेक किया। सुबह ऑफिस जाने के बाद तीन मिस्ड कॉल आए थे— एक उसके ऑफिस के मैनेजर का, दूसरा दिल्ली में रहने वाले उसके सगे चाचा का और तीसरा एयरटेल टेलीफोन कम्पनी का था। आज रीना ने जानबूझकर मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था। ताकि उसके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस न होने पाए। रीना सुबह जब ऑफिस जाने के लिए घर से निकली, उसी बीच रीना के मैनेजर ने कन्फर्म करने के लिए कॉल लगाया था कि वह आज ड्यूटी आएगी या छुट्टी लेगी, क्योंकि कल ऑफिस से निकलते समय रीना ने कहा था कि