BTS Femily Forever - 2

  • 1.4k
  • 678

Next Ep,,,,किसी अजनबीयो से ऐसे चिपकते देख आस पास के लोग काजल को आंख मुंह फाड़े देखे जा रहे थे। जिन्हे महसूस कर उन सातों बॉयज को अजीब लगने लगा लेकिन काजल ना समझ ये समझी की शायद ये अपनी सच्चाई सब से छुपाना चाहते हैं इसलिए भेष बदल कर आए हैं और ऐसे बिहेव कर रहे।अनजाने में ही सही उसका सोचना सही भी था। इनकी सच्चाई जान कही भीड़ ना लग जाए उसके घर के दरवाजे पर,, वैसे ही सभी शक भरी नज़रों घूर रहे थे। सबकी शक्लों पर लिखा दिख रहा था काजल को की अभी आयेंगे और