सुबह का वक्त था — लगभग पाँच बजे का।चार दोस्त — सैम, मैक्स, फ्लूट और रॉबिन — अपने पैरों से एक आध्यात्मिक यात्रा पर निकलने वाले थे।ये केवल एक तीर्थ यात्रा नहीं थी, बल्कि एक खूबसूरत कहानी की शुरुआत थी।उन्होंने तय किया था कि सब एक जगह इकट्ठा होंगे और फिर यात्रा शुरू करेंगे।सभी समय पर पहुँच गए — बस सैम को छोड़कर।रॉबिन ने भौंहें सिकोड़ते हुए कहा,> “सैम हमेशा देर से आता है। हमें इसके बारे में कुछ करना पड़ेगा।”मैक्स हँस पड़ा।> “अरे छोड़ो, शायद फिर से अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने रुक गया होगा।”सबसे शांत स्वभाव वाला फ्लूट मुस्कुराया