वेदांत 2.0 अध्याय 4 — समर्पण का विज्ञान — मृत्यु से मौन तक — 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓣 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓣 𝓐𝓰𝓎𝓪𝓷𝓲 (© वेदांत 2.0) भूमिकासमर्पण ही सच्ची मृत्यु है। जहाँ तुम झुकते हो, वहीं मरना शुरू होता है—पर वही मरना जीवन का आरंभ भी बनता है। जो भीतर झुकना नहीं जानता, वह कभी मौन को नहीं जान सकता। अहंकार मृत्यु से डरता है, क्योंकि मृत्यु में उसका अस्तित्व नहीं रहता। और जो अहंकार से मुक्त हो गया, वह मौन में प्रवेश कर गया। मृत्यु अंत नहीं है—यह भीतर लौटने का मार्ग है। जहाँ मृत्यु को देखा, वहीं जीवन का रहस्य प्रकट