दिल की बात दादी के साथ

सुबह की हल्की धूप आँगन में उतर रही थी। चिड़ियों की चहचहाहट और रसोई से आती चाय की खुशबू ने घर को एक सुकून भरा एहसास दिया था।ये घर शर्मा परिवार का था — पाँच लोगों का छोटा लेकिन प्यारा परिवार।दादी— सावित्री देवी (65), जिनकी मुस्कान जैसे घर की रौनक थी।दादाजी— ओमप्रकाश शर्मा (68), जिन्हें सुबह का अख़बार और रेडियो सुनने का शौक था।बेटा— राजेश शर्मा (42), एक सरकारी कर्मचारी, जो वक्त का बहुत पाबंद था।बहू— मीनाक्षी (39), जो हर सुबह घर को संभालते हुए भी बच्चों की हर छोटी बात पर ध्यान देती थी।और फिर, उनके बच्चे —पोती— सान्वी