पढ़ाई से बन जाओ इतने मज़बूत

"पढ़ाई से बन जाओ इतने मज़बूत"(लेखिका – पूनम कुमारी पहला पदपढ़ाई से बन जाओ इतने मज़बूत,कोई भी ना हरा सके, यही है सच्ची सूत।किताबों में छिपा है, सफलता का राज़,मेहनत से चमकेगा, हर एक आज़। दूसरा पदसुबह की रौशनी संग, उठो मुस्कान लिए,कदम बढ़ाओ आगे, दिल में अरमान लिए।हर मुश्किल सवाल को हल करते रहो,ज्ञान की दुनिया में जलते रहो। तीसरा पदना डरो असफलता से, वो भी गुरु बन जाती,हर ठोकर इंसान को ऊँचाई सिखाती।जो मेहनत में डूबे हैं दिन-रात अपने,वही तो इतिहास में नाम लिखाते अपने। चौथा पदकंप्यूटर हो, किताब हो, या मोबाइल स्क्रीन,हर चीज़ में सीखो तुम,