रीना, बाइक के पीछे बैठी हुई थी। ठंडी हवा उसके बालों को उड़ा रही थी, पर मन किसी और दुनिया में खोया हुआ था।वह गहरी सोच में डूबी — अक्षय की यादों में। धीरे-धीरे उसकी आंखों के सामने एक दृश्य तैरने लगता है (फ्लैशबैक)ऑफिस का माहौल हमेशा की तरह व्यस्त था। अक्षय, कैश काउंटर पर खड़ा कुछ पेमेंट कर रहा था। रीना की नजर अचानक उस पर पड़ी। वह कुछ क्षण तक ठहर कर देखती रही — हाँ, वही था… अक्षय।अक्षय अभी-अभी रायगड़ा में ट्रांसफर होकर आया था।रीना को उसकी तलाश पिछले एक साल से थी। पिछले हफ्ते उसने विशाल