"दुनिया या यूं कहें जिंदगी बड़ी खूबसूरत है।पर मेहनत बहुत करनी पड़ती है।एक ही बार जीवन मिलता है इसलिए इसे भरपूर जीना चाहिए। हां कठिनाई बहुत आती है इससे घबराना नहीं चाहिए।सही दिशा में चलकर जिंदगी को बहुत हसीन व खूबसूरत बना सकते है।ज़िंदगी या जीवन संभलकर व सावधानी से जीना चाहिए।भरपूर संतुष्ट होकर जीवन जीकर व्यक्ति जाएं तभी जीवन सार्थक कहा जाता है अपने लिए भी और औरों के लिए भी"सुकून का भी अपना महत्व है। ज़िंदगी की भाग-दौड़ के बाद जीवन में कुछ पल सुकून के आने चाहिए।जिससे जीवन को व्यवस्थित किया जा सके।अनामिका जैसे भी कई किरदार