अधूरा रिश्ता

(एक टूटी हुई शादी की कहानी)शादी के पाँच साल बाद, आर्या और नील के घर में अब सिर्फ दो चीज़ें बची थीं — खामोश दीवारें और अनकही बातें।कभी ये घर हँसी की गूंज से भरा रहता था — आर्या की खिलखिलाहट, नील के मज़ाक, और शाम को बजते उनके पसंदीदा गाने।लेकिन अब, उस जगह पर बस घड़ी की टिक-टिक सुनाई देती थी।आर्या खिड़की के पास बैठी थी, हाथ में कॉफी का मग था, लेकिन कॉफी ठंडी हो चुकी थी।नील कमरे में था, अपने लैपटॉप पर किसी फाइल में डूबा हुआ — या शायद दिखा रहा था कि वो बहुत व्यस्त