19 जनवरी 2022सुबह 10:30 बजे "वो सच में आयेंगे ना काजल?" फिर आवाज बदलकर "कितना बार यही सवाल करेगी पागल"नॉर्मल आवाज में "कितनी ही बार की हु" फिर आवाज बदल कर "50 वी बार है,,," फिर अचानक चौंक कर "ह 50 वी" और खुद के ही जवाब में हौले से हस्ते खुद के सिर पर चपत लगाकर बोली "संभाल के पगली,, बावली ना हो जाना" एक लड़की पर्पल bts टी शर्ट and ब्लैक जींस पहने बालों का बन बनाए जिससे छुटी जुल्फे हवा से मस्ती में लहराते हुए बार बार उसके आंखों और मखमली गालों को चूम रही थीं और वो उन्हें बार बार कान