विशाल, रीना से कहता है : "चलो, कोई आ जाए उसके पहले यहां से निकल चलते हैं"रीना सिर हिलाते हुए: "हां, विशाल, अपना काम प्लान के मुताबिक हो गया है, चलो" अक्षय का कार, धूं धूं करके जलने लगती है, अंदर अक्षय की डेड बॉडी ड्राइविंग सीट पर कुछ ही समय बाद जलने को तैयार रहती है। कार से निकलने वाली लपटें और धुवां आसमान की तरफ उठ रही थी। बड़ा भयानक मंजर लग रहा था। रीना और विशाल वापस उस पेड़ के पास जाते हैं, रीना अपनी लेडिस बैग उठा लेती है । जो चादर बिछा हुआ था उसे उठा कर