भाग: 2युवक द्वारा झटके से खींचे जाने पर अक्षय चादर पर चित गिर जाता है । युवक, गले में फंसाये फंदे की रस्सी के दूसरे छोर को मजबूती से खींचने लगता है ।इस अचानक हमले से अक्षय घबरा जाता है, पिछले एक माह से इस जगह पर रीना को लेकर आ रहा था, उसे इसकी कल्पना भी नहीं थी कि ऐसा कोई साजिश उसके साथ होने वाली है।जैसे ही अक्षय चादर पर गिर जाता है, रीना उसे दोनो हाथों से दबोच ने लगती है, रीना के ऐसा करने से अक्षय की समझ में आ जाता है कि रीना भी इस