“वो चायवाली लड़की” कहानी:हर दिन की तरह आज भी आरव ऑफिस जाते वक्त उसी चाय की दुकान पर रुका था।सर्द सुबह की ठंडी हवा में, भाप उड़ाती चाय की खुशबू और एक मुस्कान...वो मुस्कान थी राधा की — उस छोटी सी चायवाली लड़की की, जिसकी आँखों में जैसे सारा आसमान समाया था।आरव अमीर घर से था, शहर की बड़ी कंपनी में काम करता था।राधा, अपने पिता की दुकान चलाती थी — साधारण कपड़ों में, पर दिल बेहद साफ़।शुरुआत में आरव बस चाय पीने आता था, लेकिन धीरे-धीरे उसका दिन राधा के “भइया, आपकी चाय तैयार है ️” से शुरू