बड़े बॉस ‘दुखी राम शर्मा’ की बिदाई आज ऑफिस के बड़े बॉस डी आर शर्मा की बिदाई का दिन था, शाम चार बजे शुभ मुहूर्त था. यह तो पता नहीं कि उनके ऊपर क्या गुज़र रही थी, पर पूरे ऑफिस के आम कर्मचारियों के लिये बड़ी ख़ुशी का दिन था. छोड़ कर उनके ख़ास चमचे सुरेन्द्र मिश्रा के. लोग कई महिने से हिसाब लगा रहे थे, दिन गिन रहे थे कि कब उनका ‘सैडिस्ट’ भेडिये’ से छुटकारा मिलेगा. ऑफिस कोई फ़ौज का परेड ग्राउंड नहीं था, न ही दुबले-पतले, सीक-सलाई गंजे साहेब बिहारी बाबू ‘दुखी राम शर्मा’ कोई कड़क फील्ड