The Risky Love - 38

क्या अदिति बैताल का सामना कर पायेगी..अदिति को धीरे धीरे होश आने लगा था लेकिन उसपर किसी का ध्यान नहीं था , सब बैचेनी से किसी न किसी काम में लगे हुए थे , , अब आगे.........अदिति धीरे धीरे अपनी आंखें खोल चुकी थी, लेकिन कमजोर होने की वजह से उसकी नज़रों के सामने सबकुछ धुंधला सा नजर आ रहा था , ," भाई , विवेक...." ...अदिति की लड़खड़ाती हुई आवाज को सुनकर सबकी नजरें उसकी तरफ जाती है , विवेक और देविका जी जल्दी से उसके पास पहुंचते हैं......देविका जी जल्दी से उसके पास बैठकर उसक  सिर पर हाथ फेरते