तब वरुण और माही ने मिलकर उन्हें उनकी पूरी योजना विस्तार से बताई भी और समझाई भी। यह सब सुनकर सभी लोग सन्न रह गए। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि इतना कुछ घट गया, पर माही और वरुण ने उन्हें इस बात की हवा तक नहीं लगने दी। रौशनी ने सब कुछ सुनने के बाद एक गहरी सांस लेते हुए कहा, "बाप रे, हमारी माही तो बहुत ही गलत परिवार में चली गई थी। अच्छा हुआ, वरुण, तुमने अपने परिवार को इस मुसीबत से बाहर निकाल दिया। लेकिन नताशा, वह कहाँ है? वह क्यों नहीं आई?" माही