'ओहो यह बदतमीज ड्राइवर कहां चला गया इतनी तेज़ गर्मी में घंटा भर से रुके हुए हैं क्या मजाल जो ये बस चलने का नाम ले ले !हिना ने गर्मी की तेजी से बिलबिला कर अपने कटे हुए बालों को दोनों हाथों में समेटकर ऊपर उठाए ताकि पसीने में डूबीें गर्दन में हवा लग सके और दुपट्टे को पंखे की तरह झुलाया !'यार कहीं बैठकर चाय पी रहा होगा यह लोग जब तक सात आठ रोटियां खाकर दो-तीन सिगरेट ना फूक ले तब तक ड्राइविंग नहीं कर सकते सवारिया भले ही जाएं भाड़ में' पिंकी ने भी जल भुनकर ड्राइवर