गंगा निर्मली करण (कारण और निवारण ) भाग - 1

आर्यावर्त के भारतीय उप महाद्वीप में सनातन बहुसंख्यक मतावलम्बीय है सनातन धर्म में सृष्टि में शायद कोई ऐसा हो जिसको नहीं पूजा जाता हो ऐसा इसलिए भी है कि सनातन मे नदी झरना झील सागर अर्थात जल श्रोत जो जीवन के प्रमुख  पंच महाभूतों तत्वों में महत्वपूर्ण जल श्रोत है बृक्ष ऑक्सीजन छोड़ते है एवं वायु को स्वच्छ करते है जिससे प्राणियों को सांस चलती है वायु प्रमुख पंच महाभूतों में दूसरा प्रमुख तत्व है सनातन में बृक्षों के विधि विधान पूजन के तीज त्योहार एवं विधि विधान है!प्राणियों में लगभग सभी जीव जीवन जानवरो के वंदन पूजन का विधान है!गाय,