कृष्णा कैफ़े - भाग 1

  • 224
  • 63

कृष्णा कैफ़े – भाग 1 (एक प्रेम कथा, जो आस्था और इंसानियत के संगम से जन्मी)---दृश्य 1 — कॉलेज की सुबहसेंट पीटर्स यूनिवर्सिटी, मुंबई।सुबह का वक्त। कैंपस में पेड़ों के बीच से आती धूप, चिड़ियों की चहचहाहट और स्टूडेंट्स की हलचल।लॉन के किनारे एक लड़की बैठी थी — किताबों के बीच खोई हुई।उसका नाम था सावित्री नायर।उसके माथे पर हल्का-सा तिलक, आँखों में गहराई और चेहरे पर एक अद्भुत शांति थी।क्लास की सबसे होशियार और सबसे संकोची छात्रा।पास में एक लड़का क्रिकेट बैट लिए हँसते हुए अपने दोस्तों के साथ दौड़ रहा था।वो था — मार्क्स एंडरसन।नीली आँखें, आत्मविश्वास