लेखिका : दीपक शर्मा “क्लब की लाइब्रेरी के बारे में जानना था,” शहर के सब से पुराने क्लब की खेल समिति की बैठक थी, “उस की पुस्तकों की सूची तैयार कर दी क्या?” तीनों सदस्य वहां उपस्थित थे। ओंकारनाथ,क्लब की अपनी सदस्यता की दीर्घतम अवधि के आधार पर तथा दूसरे दो —शशिकिरण तथा नवल किशोर— क्लब के सदस्यों के प्रथागत वार्षिक मतदान के बूते पर। “जी,” मैं ने कहा। मेरी लाइब्रेरी क्लब