Last Benchers - 2

क्लास 10 का वो साल अब याद बन चुका था। बोर्ड के एग्ज़ाम ख़त्म हो चुके थे, और सब अपने-अपने रास्ते जाने वाले थे। लेकिन राहुल, आयुष और सौरभ — ये तीनों "लास्ट बेंचर्स" — अब भी रोज़ स्कूल आते, बस एक ही बहाने से: "मैडम ने कहा था रिज़ल्ट से पहले सब कॉपी सबमिट करो..."पर असल वजह कुछ और थी — वो अधूरा रह गया पन्ना जो आयुष की डायरी में था।---1. आखिरी दिन की कॉपीउस दिन स्टाफ रूम में कॉपियाँ लौटाई जा रही थीं। सब बच्चे अपनी-अपनी कॉपी लेकर जा रहे थे, हँसते हुए, बातें करते हुए।राहुल ने