सनातन पर्व परमात्मा एवं परमार्थ

सनातन पर्व आत्म शुद्धि एवं आत्मा कि परम् यात्रा परमात्मा के पथ कि दृष्टि दिशा दृश्टिकोण प्रदान करते हुए विशुद्ध आत्मीय बोध मे ईश्वरीय अस्तित्व कि पुकार है!ढोंग न करते हुए यथार्थ आचरण करते हुए सत्यार्थ रूप मे आत्म पथ के वेद सतयुग आचरण के सत्यार्थ है!सनातन के अतीत इतिहास मे सपने मे दिए वचन के निर्वहन मे चक्रवर्ती सम्राट डोम राजा कि चाकरी करते हुए वैदिक आचरण का उदाहरण प्रस्तुत कर सनातन वैदिक आचार व्यवहार संस्कार को सम्पूर्ण युग काल समय के समक्ष अनुकरणीय एवं प्रेरक विरासत के रूप मे प्रस्तुत करसनातन के गौरवशाली अतीत से अपने वर्तमान को