भारत अमर – Poonam Kumari की कथाअध्याय 1: धरती की पुकारसूरज की पहली किरण जब गंगा के किनारे पड़ती है, तो लगता है जैसे धरती खुद बोल रही हो। भारत की मिट्टी में वीरों की खुशबू, संतों की शांति, और किसानों की मेहनत की मिठास है। छोटे-छोटे गाँवों में बच्चे खेलते हैं, बुजुर्ग कहानियाँ सुनाते हैं, और महिलाएँ खेतों में काम कर रही हैं।Punam Kumari, जो इस गाँव में बड़ी हुई, बचपन से ही अपने देश के लिए गहरी संवेदनाएँ रखती थी। हर सुबह वह नदी किनारे बैठकर सोचती, “क्यों हमारे देश में इतनी शक्ति और महानता है, फिर भी