Aasman ki Talash

(169)
  • 2.3k
  • 741

कहानी एक एक लड़की अपने फोन की अलार्म बजने की वजह से उठाती है, और अपने फोन के अलार्म को वापस बंद कर कर सो जाती है। तो वहीं दूसरी तरफ किचन में इस लड़की की मां अर्चना जी खाना बनाती है। अपने पति बच्चों का टिफिन बनाती है। और साथ में पूजा करती है। तभी उनके पति उठकर कमरे से बाहर आते हैं। जिसे देखकर उनकी मां जल्दी से किचन में जाकर चाय बनाती है और उनके हाथों में देती है, साथ में एक न्यूज़पेपर और पानी बिस्किट भी। वह यह सब एक साथ कर रही थी एक तरफ वह खाना बना रही थी तो