वो अनोखा सफर

(41)
  • 948
  • 246

शीर्षक: वो अनोखा सफ़र(Suspense Thriller Story by Vijay Sharma Erry)---रात का वक्त था। दिल्ली से अमृतसर जाने वाली ट्रेन “स्वर्ण शताब्दी” धीरे-धीरे प्लेटफॉर्म से सरक रही थी। प्लेटफॉर्म की लाइटें धुंधली होती जा रही थीं और गाड़ी की खिड़कियों से आती हवा में कुछ अजीब-सी ठंडक घुली थी।ट्रेन के सारे डिब्बे लगभग भरे हुए थे — सिवाय एक के। वह था “D5 कोच”, जिसमें लिखा था “Reserved for Technical Staff”। लेकिन अजीब बात यह थी कि कोई स्टाफ अंदर नहीं था। वह पूरा डिब्बा खाली था।---पहला घंटा – 9:00 PMजैसे ही ट्रेन दिल्ली स्टेशन से निकली, डिब्बा D5 के दरवाज़े