इतिहास के पन्नों से 12 फ्रांस के लूव्र संग्रहालय में चोरी फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित लूव्र म्यूजियम पूरी दुनिया में मशहूर है . यह सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा देखा जाने वाला संग्रहालय भी है . 12 वीं सदी में लूव्र पेरिस में सीन नदी के किनारे बना एक किला था और 16 वीं सदी में यह फ्रांस के राजा का महल बना .