हम किसी पर दबाव नहीं डालते। कल तुम बस मिल लो, उसके बाद फैसला तुम्हारा, लता जी ने नंदिनी का हाथ थामते हुए कहा।हां मां, पापा. मैं मिलूंगी। लेकिन. मैं वही करूंगी जो दिल कहेगा, नंदिनी ने नजरों में संजीदगी और चेहरे पर मासूम मुस्कान लिए कहा।ईशान ने चुटकी लेते हुए कहा, बस अब मुझे DIG साहब से डर लगने लगा है!सब हँस पडे।नंदिनी पापा अपने नील से बात की अशोक जी बेटा अभी कर लेता हूं अगर उसे छुट्टी मिल जाएगी तो वह भी कल आ जाएगा नहीं तो सगाई वाले दिन आ जाएगा यह कहने के साथ ही