यह दोस्ती

(92)
  • 1.1k
  • 402

यह दोस्तीलेखक: विजय शर्मा एरीअध्याय 1: मिलन की शामशहर की चकाचौंध भरी शाम थी। दिल्ली की सड़कें हमेशा की तरह हलचल से भरी हुई थीं। ट्रैफिक का शोर, होर्डिंग्स की चमक और लोगों की भागदौड़। इसी बीच, कॉलेज के कैंपस में दो लड़के पहली बार मिले। एक था राज, लंबा कद, गोरा चेहरा, हमेशा मुस्कुराता हुआ। राज अमीर घराने का था – उसके पिता एक बड़े बिजनेस मैन थे, जिनकी कारें शहर की सड़कों पर दौड़ती रहतीं। राज को लग्जरी की आदत थी, लेकिन उसका दिल सादा था। दूसरा था अजय, छोटा कद, सांवला रंग, लेकिन आंखों में एक चमक