इतिहास के पन्नों से 11 करोड़ों की विरासत और कौड़ियों में पेंशन किसी जमाने में अपार धन दौलत , आभूषण और राजपाट के स्वामी रहे राजाओं / रानियों के वंशजों को आज एक रुपया से दस रुपये की पेंशन मिलती है , सुनने में यह विचित्र लगता है पर यह सत्य है . इस पेंशन को वसीका कहते हैं . वसीका, फ़ारसी शब्द जिसका अर्थ लिखित समझौता होता है . यह पूर्व अवध साम्राज्य के शासकों के वंशजों और सहयोगियों को