सिटी का घर आज अलग ही जगमग कर रहा था। फूलों की खुशबू, मिठाईयों की महक और दूर-दूर से आने वाले रिश्तेदारों की हलचल—सब कुछ मीना की शादी और विदाई के उत्साह को दर्शा रहा था। घर के आँगन में रंग-बिरंगे बलून और फूलों की सजावट ने पूरे वातावरण को त्योहार जैसा बना दिया था।मीना अपने कमरे में बैठी थी। उसका हाथ बैग पर था और दिमाग़ में भावनाओं का मेला था । खुशी इस बात की थी कि अब वह राज के साथ नया जीवन शुरू करने जा रही थी, और उदासी इस बात की थी कि अब वह